भारत ने पड़ोसी पहले नीति के तहत मालदीव के साथ अपने संबंधों को पूर्ण सामर्थ्य तक पहुंचाने की प्रतिबद्धता व्यक्त की है। मालदीव के राष्ट्रपति के विशेष दूत और विदेश मंत्री डॉक्टर मोहम्मद आसिम ने कल नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से उनके निवास पर मुलाकात की। उन्होंने भारत और मालदीव के बीच हिन्द महासागर में समु्द्री हितों और ऐतिहासिक और सांस्कृतिक रूप से घनिष्ट पड़ोसी होने के नाते संबंधों पर चर्चा की। विशेष दूत आसिम ने मालदीव सरकार की भारत पहले नीति के तहत भारत के साथ अपने घनिष्ट संबंधों के बारे में प्रतिबद्धता जताई। प्रधानमंत्री मोदी ने विश्वास दिलाया कि भारत सुरक्षा और प्रगति के मामले में मालदीव का हमेशा एक विश्वसनीय और घनिष्ट पड़ोसी बना रहेगा।
विशेष दूत आसिम ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से भी मुलाकात की और आपसी संबंधों को मजबूत करने के उपायों पर चर्चा की। विदेश मंत्रालय ने एक वक्तव्य में कहा है कि वार्ता का मुख्य बिन्दु भारत और मालदीव के बीच रक्षा और सुरक्षा सहयोग बढ़ाने तथा विकास साझेदारी को मजबूत करने पर केन्द्रित रहा।